अमृतसरः पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के बयान के बाद से ही पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है जो बढ़ता ही जा रहा है। नवजोत कौर ने कहा था कि सीएम बनने के लिए 500 करोड़ रुपए की अटैची चाहिए। इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। सिद्धू ने कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग, सांसद सुखजिंदर रंधावा, नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के अलावा कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे।
इसी के साथ कई नेताओं ने भी उन पर पैसे लेने के आरोप लगाए थे। अपने ऊपर लगे पैसों के आरोपों को लेकर नवजोत कौर ने अमृतसर से कांग्रेस के जिला अध्यक्षा मिट्ठू मैदान को कानूनी नोटिस भेज दिया था।
वहीं दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी अब मैदान में उतरने वाले हैं। वह मुंबई से अमृतसर लौट आए हैं। सिद्धू के लौटते ही उनके अमृतसर स्थित घर में समर्थक भी जुटने लगे हैं। उनकी टीम मेंबर के तौर पर साथ रहने वाले उनके घर के बाहर मौजूद हैं।
इस बीच, अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दमनदीप सिंह और कांग्रेस के पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह शैली ने मिट्ठू मैदान के लगाए आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। दोनों नेताओं ने दावा किया कि नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री की रेस से हटाने के लिए सोची-समझी साजिश रची जा रही है। मिट्ठू मैदान का टिकट खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया था, अब उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने किसे और कितने पैसे दिए। दमनदीप सिंह ने कहा कि सिद्धू परिवार एक ईमानदार परिवार है और उनके कार्यकाल में टिकट दिलाने के नाम पर किसी से कोई पैसा नहीं लिया गया। उन्होंने कहा, “हम खुद भी पार्षद जीते हैं, नवजोत सिंह सिद्धू ने हमसे कभी एक रुपया नहीं मांगा।
पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह शैली ने कहा कि मिट्ठू मैदान दूसरों को खुश करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं और बेबुनियाद आरोप लगाकर पार्टी में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। सच्चाई जनता के सामने आ गई है और कांग्रेस कार्यकर्ता सिद्धू के साथ खड़े हैं।