लुधियानाः पंजाब यूथ कांग्रेस ने आत्महत्या करने वाले केरल के इंजीनियर अनंदु अजी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को लुधियाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान घुमार मंडी के पास आरएसएस कार्यालय के बाहर आज पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित महिंदरा की अगुवाई में युवाओं ने यह प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की की तस्वीरें भी सामने आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस की ओर से युवाओं का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केरल में हुए शोषण के मामले और वहां हुई मौत के लिए आरएसएस को जिम्मेवार बताया है। पत्रकारों से बातचीत में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित ने कहा कि एक युवक पिछले 3 वर्षों से आईटी में काम कर रहा था।
उन्होंने आरोप लगाया कि केरल में आरएसएस शाखा में 26 साल के युवक के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि आरएसएस शाखाओं में इस तरह के काम होते हैं। इसी वजह से उन्होंने आज लुधियाना में आरएसएस के कार्यालय का घेराव किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस को इन घटनाओं पर जवाब देना चाहिए।