चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कांग्रेस प्रधान के इस्तीफे की खबरों को लेकर राजा वडिंग ने कहा कि हाईकमान द्वारा उनकी इस्तीफे की मांग की खबरें को अफवाह है। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने उनसे कोई इस्तीफे की मांग नहीं की है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब हाईकमान ने उनका इस्तीफा मांगा, तो वे खुद ही बता देंगे। वहीं कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर राजा वडिंग का कहना है कि पंजाब कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है।