तरनतारनः पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग लगातार विवादों में घिरते जा रहे है। हाल ही में पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह पर दिए गए विवादास्पद बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि वह एक और बयान को लेकर विवादों में घिर गए है। दऱअसल, राजा वडिंग तरनतारन जमीन चुनाव के प्रचार में लगे थे। इसी दौरान उन्होंने गैंगस्टरों को लेकर एक बयान दिया, जिस पर विपक्षी पार्टियां उनका घेराव कर रही हैं।
गैंगस्टरों के मुद्दे पर बात करते हुए राजा वडिंग ने कहा कि ऐसा कानून बनाया जाएगा कि गैंगस्टर के परिवार को भी 120 (बी) और 302 में गिरफ्तार करना पड़ेगा। चाहे चाचा हो, मामा हो या दादा हो और चाहे पोता हो, पत्नी हो या माँ हो। फिर अमेरिका बैठे गैंगस्टर को भी सेक लगूंगा कि सारा टाबर जेल में बैठा है। अगर एक भी गैंगस्टर बच गया तो मुझे बता देना।
दूसरी ओर, भाजपा इस बयान को लेकर राजा वडिंग को घेर रही है। पार्टी का कहना है कि अगर ऐसा ही करना है तो पूरे गांधी परिवार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा का कहना है कि राजा वडिंग को संविधान का सम्मान करना चाहिए। अपराध करने वाला गुनाहगार होता है न कि उसका परिवार। तुम तो संविधान ही बदलने पर आमादा हो। अगर ऐसा करना है तो 1984 नरसंहार के खिलाफ भी गांधी परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करो।