अमृतसरः राजासांसी में कांग्रेस पार्टी ने चुनावों को लेकर गंभीर आरोप लगाए और कांग्रेस ने बायकॉट का ऐलान किया। कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद गुरजीत सिंह औजला सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बंडी सैदां गांव के वर्तमान सरपंच और पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरजीत सिंह ने ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में सरकारी धक्केशाही और गुंडागर्दी के गंभीर आरोप लगाए।
सुरजीत सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के फैसले अनुसार कांग्रेस ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था और वे 6 तारीख को रेलवे बोर्ड कार्यालय पहुंचे थे ताकि उम्मीदवार निर्मल कौर के नामांकन पत्र दाखिल कर सकें, जबकि दूसरी तरफ राजासांसी में उम्मीदवार के नामांकन के कागजात जमा कराए गए थे। उन्होंने दावा किया कि राजासी में दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उम्मीदवारों की फाइलें फाड़ दीं। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता फिर से कागज़ बना कर कार्यालय में प्रवेश करने लगे तो उन पर हमला किया गया।
सुरजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने डीसीपी और एसएचओ को गुंडों की उपस्थिति की जानकारी दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ समय बाद उन पर हमला किया गया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती कराए गए। उन्होंने बताया कि अगले सुबह विपक्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर तोड़फोड़ की और गोलियां चलाई। इस घटना में उनके 2 साथी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आरोप है कि इस मामले में कांग्रेसियों के खिलाफ केवल एक घंटे में धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन उनके बयान भी दर्ज नहीं किए गए। सुरजीत सिंह ने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो। इस मौके पर सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पंजाब में चुनाव प्रक्रिया को डर और दहशत के माहौल में बदल दिया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। कांग्रेस ने राजासी हलके में चुनाव का बायकॉट करने का ऐलान करते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग की।