चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता प्रताप सिहं बाजवा के पंजाब मे बंब होने के बयान से हड़कंप का माहौल बन गया था। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि “मैंने एक टीवी चैनल को बयान दिया है कि मेरे सूत्रों ने मुझे चेतावनी दी है कि पंजाब में कई बम आए हैं। 18 बम फट चुके हैं और 30-32 बम इस्तेमाल किए जाने है”।
वह एक अहम पद पर बैठे है और उन्हें Z सिक्योरिटी मिली हुई है। इसलिए सूत्रों ने उन्हें सचेत किया है। मैंने काउंटर इंटेलिजेंस के साथ पूरा सहयोग किया है। हमारा काम लोगों को बचाना और पंजाब सरकार की मदद करना है। उन्होंने काउंटर इंटेलिजेंस को बता दिया है कि वह अपने सूत्रों का खुलासा नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि बार्डर के पास जितने भी पुलिस स्टेशन है, उन पर ग्रेनेड हमला हुआ है। जिसकी सूचना किसी के पास नही थी। बाजवा ने काउंटर इंटेलिजेंस से हुई बातचीत को लेकर जानकारी देने से मना किया।