लुधियानाः जिले के वेस्ट हलके में उपचुनाव को लेकर कल सुबह वोटिंग होगी। लेकिन इस उपचुनाव से एक दिन पहले राजनीति गरमा गई है। जहां पार्टी के वर्करों द्वारा एक दूसरे पर वोट खरीदने के लिए राशन बांटने के आरोप लगाए जा रहे है। वहीं आज भी राशन पकड़ने के मामले में विवाद हो गया। दरअसल, जवाहर नगर कैंप इलाके में कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने व्यक्ति को राशन बांटने के लिए ले जाते हुए पकड़ा।
इस मामले को लेकर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस पहुंच गई। वहीं सूचना मिलने पर कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु भी पहुंच गए जहां उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ जमकर बहसबाजी हुई। इस दौरान दोनों के बीच झड़प होने लगी। आशु ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके साथ धक्का कर रही है। इस दौरान पुलिस के साथ सरेआम आशू हाथापाई करते हुए नजर आए।
वहीं पुलिस ने इस मामले में शिकायत लिखी तो उसका जैसे ही आशू को पता चला और उन्होंने पुलिस अधिकारी से शिकायत छीनकर उसे सबसे सामने फाड़ दिया। आशू ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने अभी यह चिट्ठी लिखी है। जिसके बाद देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी हंगामा होना शुरू हो गया।