फिरोजपुरः कांग्रेस पार्टी ने संसद में दिए गए नारे ‘वोट चोर गद्दी छोड़े’ को अब जनता की संसद तक पहुंचाया है। फिरोजपुर शहर और गांव-कस्बों में कांग्रेस पार्टी की ओर से फार्म भरे जा रहे हैं जिन्हें इकट्ठा करके दिल्ली भेजा जाएगा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना है कि किस तरह वोट चोरी करके भाजपा सत्ता में आई है, पर असल में लोग क्या चाहते हैं।
फिरोजपुर को 10 हजार फार्म का लक्ष्य दिया गया था, जबकि अब तक 25 हज़ार से अधिक फार्म भरे जा चुके हैं। लोगों में केंद्र सरकार को लेकर काफी गुस्सा है। पूर्व कांग्रेसी विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में इस मुहिम का आगाज किया गया है और देश भर में इसे जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों की नाराजगी फार्मों के जरिए खुलकर सामने आ रही है। लोगों का कहना है कि हर समुदाय इस फार्म को भरकर अपना मत देना चाहता है कि किस तरह भाजपा वोट चोरी करके सत्ता में आई है। लोग उत्साह के साथ अपना मत दे रहे हैं और इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। चाहे वे किसान हों, व्यापारी हों या आम लोग, हर कोई इस मुहिम को भरपूर समर्थन दे रहा है।