पठानकोटः पंजाब कांग्रेस को एकजुट करने और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पठानकोट में ‘जुड़ेगा ब्लॉक, जीतेगी कांग्रेस’ मुहिम शुरू की गई। कांग्रेस की इस मुहिम के दौरान पंजाब के अलग-अलग जिलों में रैलियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज पठानकोट के भोआ हलके में पूर्व विधायक जोगिंदर पाल के नेतृत्व में एक विशेष रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में प्रताप सिंह बाजवा व पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा जैसे बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।
जिन्होंने न सिर्फ आम कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों को ब्लॉक स्तर पर व लोगों को एकजुट होकर एकत्रित होने का संदेश दिया, बल्कि मौजूदा पंजाब सरकार व भाजपा सरकार के खिलाफ कड़ा रुख भी अपनाया। उन्होंने पंजाब में बढ़ रहे अवैध खनन सहित अन्य मामलों को लेकर भी बात की। इस अवसर पर राजा वडिंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रताप सिंह बाजवा, जोगिंदर पाल पूर्व विधायक ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पठानकोट में अवैध खनन का बोलबाला है। पंजाब में लगातार गैंगस्टरों द्वारा कारोबारियों को धमकियां मिल रही है। इस दौरान पंजाबी दिवगंत गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर कहा कि अभी तक मूसेवाला के परिवार को इंसाफ नहीं मिला। मूसेवाला का परिवार इंसाफ को लेकर अभी तक कोर्ट के चक्कर काट रहा है।