तरनतारन: पट्टी हल्के के कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक प्रधान और पूर्व सरपंच गुरवेल सिंह निवासी गांव टूट की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार हथाड़ इलाके में आए बाढ़ के कारण धूसी बांध पर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी डालकर देर शाम गुरवेल सिंह अपने घर लौट रहे थे।

इस दौरान रास्ते में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गुरवेल सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। नजदीकी लोगों ने गुरवेल सिंह को पट्टी के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।