जालंधर, ENS: पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, आज चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा तीसरी बार स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। दरअसल, चंडीगढ़ और पंजाब में घने कोहरे और कंपकंपाती सर्दी का कहर जारी है। ऐसे में चंडीगढ़ में 17 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है।
वहीं अब पंजाब में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। हालांकि आज पंजाब में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी होने पर अभिवावकों की चिंता बढ़ने लगी है। ऐसे में अब देखना यह है कि कल स्कूल खुलेंगे या देर शाम तक पंजाब में स्कूलों में छुट्टियों की बढ़ौतरी को लेकर कोई नया आदेश जारी होता है।
दरअसल, पंजाब के कई इलाकों में दृश्यता शून्य तक गिर गई है। सुबह के समय सड़कों पर निकलना सुरक्षित नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक स्थिति में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में अभिवावकों द्वारा कंपकंपती सर्दी में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने को लेकर अपील की जा रही है।