लुधियानाः जिले के धर्मपुरा इलाके के अधीन आती गली नंबर-1 में देर रात करीब 2 बजे उस समय इलाके में सनसनी फैल गई, जब दीपक कुमार उर्फ दीपू नामक व्यक्ति द्वारा नशेडियों की शिकायत करने पर हथियारबंद युवक उसके घर पहुंच गए। इस दौरान उक्त युवकों द्वारा घर के बाहर उसे गालियां निकाली गई। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित ने आरोप लगाए हैकि उसने सीएम मान द्वारा दिए गए नंबरों पर नशेड़ियों को लेकर शिकायत दी थी। जिसके बाद उक्त हमलावार उसे जान से मारने की नीयत से आए थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर जाता हुए दिखाई दिया। जिसके बाद 3 अन्य युवक आते है। हालांकि उसमें से एक युवक वापिस चला जाता है। कुछ देर बाद सभी युवक गली से वापिस निकल गए।
पीड़ित ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उसके घर पर 20 हथियारबंद लोगों द्वारा आकर गालियां निकाली गई और धमकियां दी गई। दीपू का कहना हैकि उसका हौजरी का घर पर ही काम है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उसे जान से मारने की नीयत से युवक हमला करने के लिए आए थे। देर रात घटना के दौरान वह घर पर मौजूद नहीं थे। ऐसे में घटना के दौरान उसकी माता घर पर मौजूद थी। पीड़ित ने कहा कि डर के कारण उसने पुलिस को शिकायत नहीं दी।
दरअसल, आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर उसने शिकायत दी तो वह उसे गोली मार देंगे। पीड़ित ने कहा कि घटना को लेकर वह काफी डरा हुआ है। आरोप है कि उक्त युवकों के साथी कुछ दिन पहले होटल में पुलिस की रेड के दौरान 11 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए थे। दूसरी ओर पीड़ित का कहना है कि वह प्रेस वार्ता के बाद अब अपनी जान की सुरक्षा को लेकर थाने शिकायत देने जा रह है। दीपू ने प्रशासन से आरोपियों को जल्द काबू करने की अपील की है।