अमृतसरः श्री दरबार साहिब में श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में आलौकिक नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। जिससे संगत में उत्साह पाया जा रहा है। इस दौरान नगर कीर्तन में कलर शॉट पटाखा चलाने से हड़कंप मच गया। जैसे ही शॉट चलाया को अनाचक जोरधार धमाका हुआ।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
Punjab News: नगर कीर्तन में Colour Shots चलाने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो#WATCH #PunjabNews #BREAKING #viral pic.twitter.com/SYV9qJRIcn
— Encounter India (@Encounter_India) October 7, 2025
अचानक हुई घटना से संगत में भगदड़ जैसे हालत बन गई। पटाखों से निकलने वाला बारूद चारों तरफ बिखर गया और संगत पर जा गिरा। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में लगे टेंट पर कुछ चिंगारी पड़ने से वह जल गया। वहीं संगत में भी इसका नुक्सान देखने को मिला। इस दौरान कई श्रद्धालुओं के कपड़े तक जल गए। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे प्रबंधकों ने तुरंत स्थिति पर काबू पाया और संगत को शांत करवाया।