लुधियानाः पीएयू पुल पर ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। जहां बाइक सवार पीटीयू कॉलेज के 3 छात्रों का ट्रक के साथ भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इशप्रीत सिंह के रूप में हुई है। घटना को लेकर पुल पर भारी जाम लग गया। मामले की जानकारी देते हुए चश्मदीद नीतिश ने बताया कि वह कॉलेज से घर जा रहा था। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।
चश्मदीद ने कहा कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। दरअसल, ट्रक को चालक बैक कर रहा था, इस दौरान बाइक सवार की ट्रक से टक्कर हो गई। घटना के दौरान बाइक सवार तीन युवक मौजूद थे, घटना में एक की मौत हो गई और दो युवक घायल हुए है। घायल दोनों युवक सैक्टर 32 के रहने वाले बताए जा रहे है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं ट्रैफिक को खुलवाने का काम शुरू कर दिया गया है। जांच अधिकारी ने कहा कि एक नंबर और दो नंबर के बीच पीएयू पुल पर ट्रक और बाइक में टक्कर हो गए। घटना में पीटीयू कॉलेज लुधियाना के 3 छात्रों में से 2 घायल हो गए और एक की मौके पर मौत हो गई। घायलों को रघुनाथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। युवक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवाया जा रहा है। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।