मोहालीः देश भर में इस वक्त खांसी के सिरप को लेकर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, राजस्थान में डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड कफ सिरप पीने से कई बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिसमें अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चे की मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। दूसरी ओर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बच्चे की मौत के बाद Coldrif सिरप के एक बैच में डाइएथिलीन ग्लाइकोल नामक जहरीला केमिकल पाए जाने की रिपोर्ट आई।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:

यह रसायन इंडस्ट्रीज में उपयोग में आता है और मानव शरीर के लिए घातक हो सकता है। इसके बाद एमपी, यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में कोल्ड्रिफ सिरप को बैन कर दिया गया है। वहीं अब Coldrif सिरप को पंजाब में भी बैन कर दिया गया है। बताया जा रहा हैकि कई राज्यों में इन प्रतिबंधित सिरप को लेकर छापेमारी की जा रही है और सरकार ने छोटे बच्चों को कफ सिरप न पिलाने की भी सलाह दी है। पंजाब सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और उपयोग पर तुरंत रोक लगा दी है।
यह निर्णय फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की रिपोर्ट के बाद लिया गया है। FDA के ज्वाइंट कमिश्नर (ड्रग्स) की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि इस सिरप के नमूनों में डायथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 46.2 प्रतिशत पाई गई है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक मानी जाती है। पंजाब के FDA विभाग ने सभी फार्मासिस्ट, वितरक, डॉक्टरों और अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि अगर उनके पास यह दवा स्टॉक में है, तो तुरंत इसकी सूचना drugscontrol.fda@punjab.gov.in पर भेजें और इसे बिक्री या उपयोग से रोक दें।