होशियारपुरः जिले के गांव मंडियालां में देर रात LPG गैस से भरे एक टैंकर के फटने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग इस घटना में झुलस गए। वहीं इस घटना की मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निंदा की है। घटना को लेकर सीएम मान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा।
Read in English:
Punjab CM Announces Compensation for Victims of Hoshiarpur LPG Tanker Blast

वहीं एसडीएम गुरसिमरनजीत कौर ने कहा कि अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 लोग झुलसे हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं एसपी मेजर सिंह ने कहा कि रात 11:15 बजे मंडियाला गांव के नजदीक हुए हादसे को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। लोगों का आरोप है कि गैरकानूनी तरीके से गैस भरी जा रही है, उस एंगल पर भी जांच कर रहे हैं। फिलहाल रास्ता क्लियर करवाया जा रहा है। हादसे के बाद से ही होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे बंद है।
वहीं, मुआवजे और मामले की जांच को लेकर लोगों ने धरना दिया। SDM के आश्वासन पर लोगों ने धरना खत्म किया। आग में झुलसे गुरमुख सिंह ने बताया कि टैंकर के पलटते ही इतना जोरदार धमाका हुआ मानो बम फटा हो। टैंकर से तेजी के साथ गैस का रिसाव होने लगा और लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि उसने चंद सेकेंड में आसपास के घरों और दुकानों को चपेट में ले लिया।
मेरे परिवार के 6 लोग झुलस गए। दूसरी ओर होशियारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती गुरबख्श सिंह ने बताया कि इस हादसे में मेरे अलावा मेरी पत्नी, बेटा-बेटी, बहू और पोता झुलस गए। मंडियाला गांव के आसपास LPG गैस की कालाबाजारी होती है। जिस टैंकर में ब्लास्ट हुआ, वह भी इसीलिए यहां आया था। उसी समय एक मिनी ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।