अमृतसरः पंजाब के मुख्यमंत्री आज श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए। जहां वह नंगे पैर नजरें झुकाकर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। इस दौरान वह 2 बैग भरकर सबूत लेकर आए थे। श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होने के बाद बाहर आकर सीएम मान ने मीडिया से बात की और कहा कि उनके द्वारा 2 बैग में सबूत पेश किए गए है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शर्तों को लेकर मुद्दा बना हुआ था, लेकिन वह स्पष्ट करना चाहते है कि कोई भी शर्त लेकर यहां नहीं पहुंचे है। उन्होंने कहाकि जत्थेदार साहिब ने सबूत रख लिए है और अगले आदेशों को लेकर जल्द वह उन्हें पत्र जारी कर देंगे। सीएम मान ने कहा कि वह राज्य को बेहतर सूबा बनाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा अपना पक्ष जत्थेदार के समक्ष रख दिया गया है।
वहीं पिछले दिनों सीएम की जो वीडियो वायरल हो रही थी, उस पर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह एआई से बनी हुई है और उसमें वह मौजूद नहीं है। सीएम मान ने 328 स्वरूपों को लेकर कहा कि उनके द्वारा इस मामले को लेकर जत्थेदार को सबूत दे दिए गए है। सीएम मान की ओर से जत्थेदार को लिखित रूप में स्पष्टीकरण दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कभी भी श्री अकाल तख्त साहिब को चैलेंज नहीं किया गया है, वह सिखों का सर्वोच्च न्यायलय है।
सीएम मान ने बताया कि उन्हें जत्थेदार के पता चला कि 1978 में ऐसे ही पावन स्वरूप ले जाए गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस रिकार्ड को लेकर जांच की जा रही है, वह किस समय के पावन स्वरूप है। सीएम मान ने कहा कि जत्थेदार की ओर से पूछे गए सवालों पर उनके पास जो जानकारियां थी वह उन्होंने जत्थेदार के समक्ष रख दी है, जिसमें गुरुद्वारा साहिब में चढ़ावा शामिल है। उन्होंने कहा कि कोई संस्था गलत नहीं है, लेकिन उसमें चुने जाने वाले लोग गलत हो सकते है। सीएम मान ने कहा कि इस मामलों को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत हैं।