चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के करीब 8 लाख राशन कार्ड रद्द करने की तैयारी में है। मान ने दावा किया कि इससे लगभग 32 लाख लोगों पर सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा खुद को जनता की हितैषी बताती है लेकिन हमें रिपोर्ट मिली है कि पंजाब में 8,02,493 राशन कार्ड रद्द किए जा रहे हैं। हम अन्नदाता हैं और अब भाजपा हमारी ही थाली छीनने पर तुली है। वोट चोरी के बाद अब भाजपा राशन चोरी कर रही है।’ सीएम ने केंद्र की ओर से तय किए गए मानकों पर भी सवाल उठाए। उनके मुताबिक, ‘जो भी परिवार चार पहिया गाड़ी का मालिक है, सालाना 25 लाख से ज्यादा का कारोबार करता है या परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी है, उसका कार्ड काट दिया जाएगा।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਪਹਿਲਾਂ ‘ਵੋਟ ਚੋਰ’ ਹੁਣ ‘ਰਾਸ਼ਨ ਚੋਰ’, CM ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਨੇ ਕੇਂਦਰ ‘ਤੇ “ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਰਾਸ਼ਨ ਖੋਹਣ” ਦਾ ਲਗਾਇਆ ਇਲਜ਼ਾਮ
Read in English:
Mann Accuses Centre of ‘Ration Theft’, Assures Punjab Families Will Not Lose Benefits
लेकिन मेरा सवाल है कि अगर परिवार का एक सदस्य ठीक-ठाक कमा भी रहा है, तो क्या इसका मतलब यह है कि पूरा परिवार सम्पन्न है? ऐसा बिल्कुल नहीं है। जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, पंजाब में किसी का राशन कार्ड डिलीट नहीं होने दूंगा।’ मान ने कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 1.53 करोड़ लाभार्थी हैं। हमने केंद्र से कहा था कि हमें समय दें ताकि हम जांच कर सकें। लेकिन वे सीधा कैंसलेशन की ओर बढ़ रहे हैं। यह नाइंसाफी है और हम इसका सख्त विरोध करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा, ‘जो शर्तें केंद्र ने तय की हैं, उनसे पंजाब के लोग इस योजना से बाहर हो जाएंगे। इसका फायदा सिर्फ अन्य राज्यों को मिलेगा। मैंने केंद्र को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अंतिम फैसला लेने से पहले हमें छह महीने का समय दिया जाए। लेकिन एक बात तय है कि जब तक मैं इस कुर्सी पर बैठा हूं, किसी का कार्ड कटने नहीं दूंगा।’
इसी के साथ ही, प्रसिद्ध पंजाबी हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई। सीएम मान ने जसविंदर भल्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंजाबी हास्य जगत ने एक बड़ा सितारा खो दिया है। याद करते हुए उन्होंने कहा, स्कूल के दिनों में मैं उनकी ‘छन्काटा’ कैसैट सुनता था। बाद में दूरदर्शन के स्टूडियो में उनसे मिलने का मौका मिला। ‘चाचा चत्रा’ हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा पंजाब में लगाए जा रहे वैल्फेयर कैंप के बारे में भी टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि इन कैंपों के माध्यम से वोटरों का डाटा गैरकानूनी तरीके से एकत्र किया जा रहा है। हाल ही में फाजिल्का में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार किसी भी प्रकार के गैरकानूनी डाटा संग्रहण को बर्दाश्त नहीं करेगी और नागरिकों की गोपनीयता की सुरक्षा की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक टकराव तेज हो गया है। मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि राज्य सरकार आम लोगों, गरीबों और किसानों के हितों की रक्षा के लिए कड़ा रुख अपनाएगी।