अमृतसर: पंजाब में पहले ही बाढ़ से हालात बेहद खराब है। वहीं जिले के गांव तलवंडी के 8 वर्षीय बच्चे की बीमारी से ग्रस्त होने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमेंम 8 वर्षीय बच्चा अभिजोत सिंह किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। वायरल वीडियो में परिवार उसके उपचार के लिए मदद की अपील कर रहा है।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चे के परिवार का एक वीडियो आज सामने आया है। जिसमें परिवार बच्चे के उपचार के लिए पैसे इकट्ठे करने के लिए कह रहा है। ऐसे में सीएम मान ने ऐलान किया है कि सरकार बच्चे के इलाज के लिए परिवार की हर संभव मदद करेगी। वह राज्य में किसी भी व्यक्ति को इलाज और दवा से वंचित नहीं रहने देंगे।