मोहालीः गांव सोहाना के सेक्टर-82 के मैदान में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वैदवान स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कबड्डी कप में खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचोरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वहीं आज शाम बलाचोरिया का अतिंम संस्कार किया गया। दूसरी ओ राणा बलाचोरिया की हत्या पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार की ओर से कोई चूक नहीं हुई है और वह किसी का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करती है। उन्होंने कहा कि यह अकाली और कांग्रेस द्वारा अतीत में बोए गए बीजों का परिणाम है, जिसके कारण अब गैंगस्टरों की आंतरिक प्रतिद्वंद्विताएं सामने आ रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार पंजाब में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं गैंगस्टरों को सीए मान ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि वह पंजाब में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर या गोलियां चलाकर वह अपनी माताओं की गोद में जाकर सो जाएं। सीएम मान ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी होने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अमन शांति के लोग है, लेकिन अगर कोई भी पंजाब में अमन शांति को भंग करने की कोशिश करेंगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। दूसरी ओर स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर के डीजीपी अर्पित शुक्ला ने खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में मोहाली, अमृतसर और बटाला की स्पेशल टास्क फोर्स की टीमें तैनात की गई है। अर्पित शुक्ला ने बताया कि 2 व्यक्तियों को काबू कर लिया गया है, जल्द इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि आज ही इस मामले को लेकर एसएसपी हरमनदीप हंस ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना में 3 हमलावर शामिल थे। उन्होंने कहा कि इस घटना में बालाचौरिया की मौत हो गई थी। यह मामला जागो भलवानपुरी से जुड़ा है। इस घटना में फरार चल रहे 2 हमलावरों की पहचान हो गई है। जिसमें एक करण पाठक और आदित्य कपूर है, ये दोनों अमृतसर के रहने वाले है। जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।