संगरूरः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपने निर्वाचन क्षेत्र धुरी पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में कैंसर जांच के लिए 12 बसों का उद्घाटन किया। जहां उन्होंने आज मीडिया से बातचीत करते हुए 12 कैंसर बसों के उद्घाटन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का अगर जल्दी पता चल जाए तो उसका इलाज संभव है।
इसी के चलते उन्हें आज खुशी है कि धालीवाल, जो पिछले काफी समय से कैंसर पर विशेष रूप से काम कर रहे हैं, उन्होंने आज उनके हाथों12 कैंसर डिटेक्शन बसों का उद्घाटन करवाया। इसलिए उन्हें खुशी है कि ये बसें संगरूर जिले के गांवों में जाकर कैंप लगाएंगी। जिनमें कैंसर के शुरुआती लक्षणों का पता लगाकर उसका इलाज किया जा सकेगा। इसके साथ ही, शिरोमणि अकाली दल के दूसरे मोर्चे पर उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पर जमकर निशाना साधा।
सीएम मान ने कहाकि पंजाब में अकाली दल पूरी तरह से गायब हो चुका है और अब वह दूसरा और तीसरा मोर्चा खोल रहा है। आने वाले समय में कई तरह के मोर्चे देखने को मिलेंगे और पंजाब में अकाली दल और कांग्रेस का वजूद खत्म होता जा रहा है। जिसके चलते वह इस पर कोई खास चर्चा नहीं करना चाहते। होम्योपैथी केंद्र पर उन्होंने कहा कि होम्योपैथी केंद्र को एक लिखित पत्र मिला है, जिस पर जल्द ही संगरूर में भी होम्योपैथी कॉलेज बनाने की मंजूरी मिल जाएगी।