अमृतसरः मैरी गोल्ड रिजॉर्ट में तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के रहने वाले आप पार्टी के सरपंच जरमल सिंह की बीते दिन शादी समारोह में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना को लेकर सीएम भगवंत मान एक्शन मोड में आ गए है। सीएम मान ने डीजीपी गौरव यादव से फोन पर बात की। जहां उन्होंने डीजीपी गौरव यादव से मामले की जानकारी ली है। इस दौरान सीएम मान ने डीजीपी को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के सख्त आदेश जारी किए है।

सीएम मान ने कहा कि कत्ल करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगी। वहीं दूसरी ओर आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। डीजीपी का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है।
जिसके लिए जांच तेज करते हुए पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। हालांकि वारदात के कुछ घंटे बाद ही गैंगस्टर गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी ली। सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में लिखा है- सत श्री अकाल जी, आज अमृतसर के मैरी गोल्ड रिजॉर्ट में जरमल सरपंच वल्टोहा की जो हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं डोली बल, प्रभ दासुवाल, अफ्रीदी तूत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, पवन शौकीन लेते हैं। इसने पुलिस को 35 लाख रुपए दिए और साथ में दासुवाल जाकर मेरा घर खुलवाया था।
यह काम हमारे छोटे भाई गंगे ठकरपुरिया ने किया। पुलिस किसी को नाजायज तंग न करे। इस पर पहले भी हमने 2 बार अटैक किया, लेकिन ये बच गया। इसने घरों से नाजायज तौर पर लड़के उठवाकर गोलियां मरवाईं, जिनका हमसे कोई लेना-देना नहीं था। इस बात को पहले भी हम पोस्ट डालकर बता चुके हैं। पोस्ट में आगे लिखा है कि हमने इसे फोन कर समझाया, लेकिन ये सुधरा नहीं। बाकी जो कमेंट में आकर बकवास करते हैं, उनकी तरफ हमारा ध्यान है। दविंदर बंबीहा ग्रुप, गोपी घन्यश्यामपुरिया ग्रुप, कौशल चौधरी ग्रुप, शगनप्रीत, मनजोत, राणा कंदोवालिया। मगर, पुलिस अभी भी कई एंगल पर अपनी जांच कर रही है।
बता दें कि पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है। जिसमें 2 बदमाश मैरिज पैलेस के बाहर खड़ी कारों के बीच से आते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान फुटेज में एक ने ब्लैक ओर दूसरे ने ब्लू हुडी पहन रखी है। ब्लैक हुडी पहने बदमाश ने कान पर फोन लगा रखा है। इसे देख पुलिस ने आशंका जताई है कि कोई तीसरा व्यक्ति कॉल कर दोनों बदमाशों को जानकारी दे रहा है। यह कोई मैरिज पैलेस में बैठा आदमी भी हो सकता है या कोई बाहर वाला भी। पुलिस का मानना है कि यह कॉल संभवत: मैरिज पैलेस में बैठा आदमी की ही थी, जो सरपंच की पूरी लोकेशन बता रहा था।
