संगरूरः पूरे पंजाब में आज जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भागीदारी देखने को मिल रही है और मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। ग्रामीण इलाकों में लोग बढ़-चढ़कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने संगरूर जिले के गांव मंगवाल में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री ने मतदान करने के बाद वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों से जानकारी हासिल की। मतदान केंद्र पर सीएम मान की मौजूदगी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मतदान के बाद आम जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का वोट बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोग अपने इलाके की तरक्की, विकास और जनहित को ध्यान में रखते हुए उसी उम्मीदवार को वोट दें, जो उन्हें सही और ईमानदार लगता हो। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव गांवों और क्षेत्रों के विकास की दिशा तय करते हैं, इसलिए सोच-समझकर मतदान करना चाहिए। सरकार यही चाहती है कि वोट पूरी तरह निष्पक्ष और अच्छे तरीके से हों। इसी के साथ चुनावों में हो रहे दुरुपयोग की अफवाहों पर उन्होंने कहा कि जो भी लोग ये आरोप लगा रहे हैं वह बेनाजायज है और वह लोग अपनी हार को स्वीकर कर रहे हैं। चुनावों का सारा काम कैमरों की निगरानी में निष्पक्ष तरीके से कराया जा रहा है और कहीं भी कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा। लोगों से यही अपील है कि वह अपनी वोट का जरूर उपयोग करें।