चंडीगढ़ः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं 17 लोग घायल हो गए। इस हमले के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर मीटिंग होगी। जानकारी के अनुसार मीटिंग में कश्मीर आतंकी हमले के बाद पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी।
मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंध रखने पर जोर दिया जाएगा। पंजाब की अन्य राज्यों से लगती सीमाओं विशेषकर पठानकोट के इलाके में पुलिस ने विशेष चेकिंग और नाकाबंदी कर वाहनों और संदिग्धों की जांच शुरू कर दी है। पठानकोट और सरहदी जिलों में विशेष चेकिंग की गई। पंजाब पुलिस की ओर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर पुलिस थानों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।