नंगलः पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद को लेकर लगातार मामला गरमाया हुआ है। दरअसल, हाल ही में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को केंद्र के आदेश मानने के लिए आदेश जारी किए थे। जिसके बाद आज सुबह बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भाखड़ा डैम के लिए अपनी टीम के साथ रवाना हुए। वे हरियाणा को अतिरिक्त पानी दिलाने के लिए भाखड़ा के गेट्स खुलवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
दूसरी ओर इस बात की भनक लगते ही सीएम भगवंत मान भी भाखड़ा डैम के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले सीएम कार्यालय के अफसरों के मुताबिक सुबह 8 बजे सीएम ने बैठक की थी। वहीं जानकारी के अनुसार, बुधवार रात बीबीएमबी के एक अधिकारी ने नंगल डैम से जबरदस्ती पानी छोड़ने की कोशिश की थी, जिसे मौके पर पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद के बीच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को भारत सरकार के गृह सचिव की अध्यक्षता में 2 मई को हुई बैठक के निर्णय का पालन करने का आदेश दिया था। इसमें हरियाणा के लिए 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का फैसला हुआ था। कोर्ट ने अपने विस्तृत फैसले में कहा कि भाखड़ा नंगल बांध और लोहंड कंट्रोल रूम के संचालन में राज्य सरकारें हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं। पंजाब ने कहा था कि हरियाणा और राजस्थान अपनी तय हिस्सेदारी से अधिक पानी मांग रहे हैं।