लुधियानाः कोर्ट में 307 के केस में पेश होने आए 2 पक्षों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोग कोर्ट के बाहर ही आपस में भिड़ गए। एक व्यक्ति ने दूसरे को पीटा। इस दौरान करीब 3 लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने मामला शांत करवाया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी ओर वकील हरीश राय ढांडा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
जानकारी मुताबिक, लुधियाना के कोट कॉम्प्लेक्स से आज 307 के केस में दो पक्ष आज कोर्ट में पेश होने आए थे और यह मामला जगराओं थाने से जुड़ा है। जैसे ही वे कोर्ट के बाहर पहुंचे, उनके बीच किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। इस दौरान 3 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल भेजा गया है।
इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की सूचना मिलने के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे थे और मामले को शांत करवाने के बाद कार्रवाई शुरू की थी। यह घटना कोर्ट के बाहर पहली मंजिल पर हुई जहां 3 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि वे जगराओं पुलिस स्टेशन से जुड़े 307 के एक केस में पेश होने आए थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच अभी चल रही है।
दूसरी ओर, वकील हरीश राय ढांडा ने बताया कि वे कोर्ट में मौजूद थे और इसी दौरान चिल्लाने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद उन्होंने देखा कि कुछ युवक आपस में लड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि यह लॉ एंड ऑर्डर पर सवालियां निशान खड़े करता है। पुलिस को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि उनके मन में पुलिस का डर हो।