फिरोजपुरः जिले हल्का गुरु हरसहाए गांव दोना मतड़ गजनी वाला में 2 मरले जमीन को लेकर झड़प हो गई। सरेआम हुई गुंडागर्दी की वीडियो सामने आई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित परिवार के अनुसार घर के बाहर 2 मरले जमीन पर उनका मालिकाना हक है, जबकि विरोधी पक्ष उनकी 2 मरले जमीन पर कब्जा करना चाहता है।
पीड़ित ने आरोप लगाए है कि इस मामले को लेकर आरोपी गाड़ी पर सवार होकर साथियों के साथ गांव आए और कब्जा करने की नीयत से गालियां निकालने लग गए। जब परिवार ने रोकने की कोशिश की तो हाथों में डंडे लेकर वह घर के अंदर घुस गए और परिवार की पिटाई शुरू कर दी।
आरोपियों ने बुजुर्ग की बेरहमी से पीटाई कर दी। घर की महिलाएं उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रही थीं, तब आरोपी महिलाओं पर भी हमला कर दिया। हंगामा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना लक्खो के बहिराम की पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।