फिरोजपुरः पंजाब में 15 अक्टूबर से हो रहे पंचायती चुनावों को लेकर आज गुरुहरसाहे में नामजदगी पत्र भरे गए। इस दौरान गुरु हरसहाय के हलके गांव पिंडी में सरकारी स्कूल में बनाए गए नामिनेशन सेंटर के बाहर कुछ शरारती अंनसरों द्वारा दर्जन के करीब गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
मिली जानकारी के अनुसार नोमिशनेशन सेंटर के बाहर दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद शरारती तत्वों ने बाहर खड़ी करीब एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ करके उनके शीशे तक तोड़ दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और सभी को मौके से खदेड़ा गया।
वहीं, जिन लोगों की गाड़ियों के शीशे टूटे हैं, वे नामांकन पत्र जमा करने के लिए केंद्र के अंदर गए हुए थे। इस दौरान जब उन्हें पता चला कि बाहर उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है तो उन्होंने पुलिस प्रशासन से शरारती अंनसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में उनका काफी नुकसान हुआ है।