पठानकोटः जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी सड़क को लेकर दो पक्षों में झगड़े का मामला सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी मुताबिक, संबंधित सरकारी जमीन पर गुज्जर समुदाय का एक परिवार रहता है और दूसरे पक्ष पर आरोप है कि उन्होंने जबरदस्ती सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और जब गुज्जर समुदाय के परिवार ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गुज्जर समुदाय पर हमला कर दिया जिसमें गुज्जर समुदाय के लोगों और अन्य को गंभीर चोटें आई हैं।
गुज्जर समुदाय से संबंधित बुजुर्ग मीना ने बताया कि यह सरकारी जमीन है और यह व्यक्ति सरकारी जमीन पर हल चला रहा था, जिसे हमने रोका, लेकिन उसके बावजूद भी आरोपी नहीं माना और उसने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें गुज्जर समुदाय की एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं।
दूसरे पक्ष के जसबीर सिंह ने बताया कि वह अपना ट्रैक्टर ठीक करवाकर घर लौट रहा था, इसलिए उसने यह देखने के लिए कि ट्रेक्टर सही से काम कर रहा है या नही, उस जगह पर हल चलाया। जैसे ही उसने हल चलाया तो गुज्जर समुदाय के लोग उसके पास आए और उसके ट्रैक्टर व उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।