लुधियानाः जिले में आर्य कालेज के स्टूडेंट्स के 2 गुटों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष थाना डिवीजन नंबर-8 के अधीन आती पुलिस चौकी कैलाश नगर में शिकायत दर्ज करवाने गए। जहां अचानक से पुलिस चौकी में जमकर हंगामा हो गया। पुलिस कर्मचारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चौकी को अंदर से बंद कर लिया।
हैरानी की बात यह है कि सरेआम दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर थाने में अटैक कर दिया। इस घटना को लेकर पुलिस चौकी अचानक जंग का मैदान बन गई। घटना की वीडियो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मचारियों के सामने युवक गुत्थम-गुत्था हो गए। युवक झड़प करते हुए पुलिस चौकी के बाहर निकले तो माहौल खराब होता देख तुरंत पुलिस कर्मचारियों ने भी हलका बल प्रयोग कर कुछ लोगों को खदेड़ा।
झड़प में दो युवकों के घायल होने की खबर है। घटना की पूरी वीडियो भी सामने आई है। पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी घटना कैद हो गई। पुलिस चौकी में हुई झड़प की घटना के बारे में सीनियर अधिकारियों ने एसएचओ दविंदर शर्मा को मामले की गहनता से जांच करने के आदेश दिए। थाना प्रभारी दविंदर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।