कपूरथलाः माडर्न जेल में आए दिन विवाद होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं जेल में कैदियों की झड़प होने की घटना सामने आई है। जिसमें एक कैदी घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एनडीपीएस एक्ट मामले में जेल में बंद हवालाती पर 5-6 कैदियों ने हमला कर दिया। हादसे में घायल कैदी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सिविल अस्पताल में भर्ती परमजीत सिंह निवासी रायपुर गुजरां ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा भुगत रहा है और जेल की कैंटीन में काम करता है।
सुबह साढ़े 11 बजे जब वह कैंटीन बंद करके जब जाने लगा तो वहां पर अचानक 5-6 कैदी आए और उससे सामान मांगने लगे। जब उसने कैंटीन बंद होने का हवाला देते हुए सामान देने से इंकार कर दिया तो उस पर उन्होंने कड़ों से हमला कर दिया। शोर सुनकर जेल प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और वह उसे घायल अवस्था में जेल के अस्पताल में दाखिल करवाया। जेल के अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद कपूरथला के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। वहीं सिविल में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि घायल हुए युवक के सिर पर गहरी चोट आई है। और इस झगड़े की रिपोर्ट संबंधित थाने को भेज दी गई है।