जेल सुपरिंटेंडेंट कुलवंत सिद्धू झड़प में हुए घायल
लुधियाना। ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल (Central Jail) में मंगलवार रात करीब 8 बजे कैदियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शुरुआत में यह सिर्फ बहस थी, लेकिन कुछ ही देर में मामला बढ़ गया और कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। झगड़ा इतना बढ़ा कि जेल के अंदर अफरा-तफरी मच गई और हालात काबू से बाहर हो गए। वहीं, बताया जा रहा है कि जेल सुपरिंटेंडेंट कुलवंत सिद्धू झड़प में घायल हो गये हैं।
झगड़ा सुलझाने पहुंचे अधिकारियों पर भी हमला
सूत्रों के अनुसार, जब जेल प्रशासन को हालात बिगड़ते नजर आए तो कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनका मकसद कैदियों को शांत करना और झगड़ा खत्म करवाना था। लेकिन इसी दौरान कुछ उग्र कैदियों ने अधिकारियों पर भी हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में कुछ उच्च अधिकारी घायल भी हुए हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
जेल के बाहर तनाव, सायरन और गाड़ियों की आवाजें
घटना के बाद सेंट्रल जेल के बाहर माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जेल के अंदर से लगातार सायरन की आवाजें आती रहीं। यह साफ संकेत था कि स्थिति बेहद गंभीर है। रात होते ही पुलिस और जेल प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों की गाड़ियां जेल के बाहर पहुंचने लगीं।
एम्बुलेंस और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
सूत्रों का कहना है कि हालात पर काबू पाने के लिए एम्बुलेंस और अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। कई अधिकारी जेल के अंदर और बाहर लगातार आवाजाही करते रहे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जेल के अंदर बड़ी घटना हुई है और उसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल के अंदर इस तरह का बड़ा झगड़ा और अधिकारियों पर हमला होना चिंता का विषय माना जा रहा है।
आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
फिलहाल इस पूरे मामले पर जेल प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि जेल के बाहर गाड़ियों की भीड़ और सायरन की आवाजें यह साफ बताती हैं कि मामला काफी गंभीर है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही प्रशासन इस घटना को लेकर कोई बड़ा खुलासा करेगा।