अमृतसर: मामला अमृतसर के थाना छेहरटा के इलाके गांव काले से सामने आया है, जहाँ प्रेम विवाह के बाद दो पक्षों के बीच रंजिश और आमने-सामने की लड़ाई हुई है। इलाके में जमकर ईंट-पत्थर चले और मामला थाने तक पहुंच गया है। साहिब सिंह नामक युवक ने इलाके के युवाओं पर रंजिश के चलते घर में घुसकर ईंट-पत्थर चलाने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में बातचीत करते हुए पीड़ित साहिब सिंह और उसकी बहन ने बताया कि वे गांव काले के रहने वाले है। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले उसका प्रेम विवाह हुआ था, जिसकी रंजिश लड़की के भाई और उनके साथियों के साथ है। आज भी जब दोनों भाई काम पर जा रहे थे, तो लड़की के भाइयों ने साथियों के साथ मिलकर गालियां निकालनी शुरू कर दीं।
उसी टकराव के बाद पत्नी के परिवार और भाइयों के साथियों ने उनके घर पर जमकर ईंट-पत्थर चलाए। इस घटना में परिवारिक सदस्य घायल हो गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस संबंध में कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर थाना छेहरटा के एसएचओ विनोद शर्मा ने बताया कि उन्हें घटना संबंधी शिकायत मिली है, जल्द ही दोनों पक्षों को थाने बुलाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।