बठिंडा: सिविल लाइन थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। थाना सिविल लाइन के प्रभारी ने बताया कि खद्दर भंडार वाली गली, स्टेडियम के पीछे स्थित एक लोहे की फैक्ट्री से चोरी की घटना सामने आई थी।
आरोपी ई-रिक्शा चालक अपने दो साथियों के साथ फैक्ट्री में घुसा और वहां से 15 चांदी के सिक्के, एक सोने का सिक्का और अन्य सामान चोरी कर ई-रिक्शा में लादकर फरार हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। वहीं फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।