लुधियानाः जिले के मशहूर चौड़ा बाजार के पास ही गलियों और खजानचियों में एक बिल्डिंग बारिश की चपेट में आ गई। दरअसल, लगातार सुबह 5:00 बजे से हो रही बारिश के कारण जहां शहर के अंदर लोगों के मकानों में पानी भर रहा है, वहीं पुरानी और नई बिल्डिंगें भी कमजोर हो रही हैं। शहर के मशहूर चौड़ा बाजार में खुशी के माहौल में, एक बिल्डिंग आज सुबह 7 बजे बारिश की भेंट चढ़ गई। बड़ी बात यह है कि जिस इलाके में बिजली की तारों में में करंट आने से सप्लाई बिजली विभाग द्वारा बंद कर दी गई।
प्रशासन द्वारा लोगों से चौड़ा बाजार की ओर आने ना आने की अपील की जा रही है।
गौरतलब है कि इस इमारत के एक हिस्से में पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बेसमेंट भी बनाई गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तंग बाज़ारों में इस तरह अवैध रूप से कई मंजिला इमारतें और कॉम्प्लेक्स खड़े हो चुके हैं, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण यह ख़तरा लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन घटना ने प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल ज़रूर खड़े कर दिए हैं।