मोहालीः पादरी बजिंदर सिंह का कुछ हफ़्तों से एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने दफ्तर में एक आदमी और एक औरत को मारते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके ऑफिस का है। वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर नया मोड़ सामने आया है। इसी मामले में आज मसीह समाज के प्रमुख लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रैंस की है। उन्होंने इस वीडियो को एआई करार देते फेक बताया है। जो वीडियो वायरल हो रही है यह एआई की मदद बनाई गई है। जिसमें पादरी बजिंदर सिंह को बदनाम करने की कोशिक की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बजिंदर सिंह का एक पुराना केस जो कोर्ट में चल रहा है। उस केस को प्रभावित करने के लिए आए दिन मसीह विरोधी लोग नए-नए हथकंडे अपना रहे है। प्रेस कॉन्फ्रैंस में उन्होंने वीडियो का खंडन किया है। वीडियो का एक ही मकसद पास्टर बजिंदर सिंह को बदनाम करना है। उन्होंने कहा कि जिस महिला की ओऱ से शिकायत दी गई है उन पर पैसों के घपले संबंधी कई आरोप है। उन्हें मसीही समाज ने निकाल दिया है। वह खुद छोड़कर नहीं गए। मसीह प्रमुख का कहना है कि इस संबंधी पुलिस प्रशासन को शिकायत दे दी गई है।