बठिंडाः गांव नथाना के ग्रामीणों और किसानों ने डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना दिया है। दरअसल, गांव में गंदे पानी की समस्या से परेशान होकर किसानों ने धरना लगाया है। गांव वासियों का कहना है कि गांव में गंदे पानी खड़ा होने के चलते ना तो उनके बच्चे स्कूल जा सकते है और ना ही गांव वासी गुरुद्वारा साहिब को जा सकते है।
उन्होंने कहा कि हालात यह है कि वह श्मशानघाट को भी नहीं जा सकते है। विरोध प्रदर्शन में महिलाओं के साथ किसान डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। गांव वासियों और किसान यूनियन उगराहां के नेता ने कहा कि नथाना गांव में पिछले कई दिनों से गंदा पानी खड़ा हुआ है।
जिसके चलते गांव वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए आज दुखी होकर उन्होंने बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना दिया है। इस दौरान उन्होंने एडीसी को मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का जल्द से जल्द हल नहीं किया गया तो आने वाले समय में अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाया जाएगा।