फिरोजपुरः पंजाब में बारिश के कारण हादसे होने की घटनाएं सामने आ रही है। दरअसल, बरसात के पुल से बाइक फिसलने के कारण हादसा हो गया। जहां छोटे बच्चे नहर में बह गए। दरअसल, ब्लॉक मखू के गांव वरपाल के निवासी भजन सिंह अपनी पत्नी मन्दीप कौर, पुत्र गुरभेज सिंह 5 वर्ष और पुत्री निमरत कौर के साथ फिरोजपुर से अपने मोटरसाइकिल पर वापस गांव आ रहे थे।
जब वे सरहंद फीडर नहर पर स्थित पुल पर पहुंचे तो उनके मोटरसाइकिल पुल पर कीचड़ के कारण फिसल गया। इस घटना में बाइक सवार चारों नहर में गिर गए। घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने पति-पत्नी को बचा लिया, लेकिन उनके दोनों मासूम बच्चे तेज पानी के बहाव में नहर में बह गए। लोगों द्वारा बच्चों की तलाश जारी है।
लोगों ने बताया कि पुल की रेलिंग काफी समय पहले चोरों ने चोरी कर ली थी, लेकिन सरकारों ने इस पुल की सुध नहीं ली और अक्सर इस पुल पर मोटरसाइकिल सवार गिरते रहते हैं। परिवार और गांव वालों के सहयोग से पुल को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया और वे धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई है।