मोहालीः पंजाब में बढ़ रहे कोहरे और ठिठुरन वाली सर्दी को लेकर बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी, एडेड और प्राइवेट स्कूल 24 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे। ऐसे में स्कूलों में 8 दिन तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। सभी स्कूलों को आदेशों का पालन करना होगा।

अवकाश के दौरान, जिला अधिकारी विभिन्न हिस्सों में तापमान, कोल्ड वेव और कोहरे की स्थिति को देख कर फैसला ले सकते हैं। यदि अंतिम सप्ताह में अत्यधिक ठंड या कोहरा बढ़ता है, तो स्कूलों को और अधिक समय के लिए बंद रखने की संभावना है। इस प्रकार के किसी भी बदलाव की सूचना स्कूलों के माध्यम से अभिभावकों दी जाएगी। यह अवकाश मौसम और तापमान की स्थिति के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। देखें लिस्ट