लुधियानाः शिमलापुरी इलाके में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे चाइना डोर से घायल होने का मामला सामने आया है। गली में खड़ी एक गाड़ी से लटकी चाइना डोर की चपेट में आकर 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय बच्चा अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। तभी एक गाड़ी गली से होकर गुजरी, जिसके साथ चाइना डोर लटकी हुई थी। डोर सीधे बच्चे के पैर में उलझ गई। जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी, चाइना डोर ने बच्चे की एड़ी को काट दिया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया।
घटना के बाद परिजन तुरंत बच्चे को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चाइना डोर के इस्तेमाल और बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग की