बठिंडा। शहर के बादल रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां, साइकिल से जा रहे बच्चे को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना बारे डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया। जिसकी हालात गंभीर बनी थी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद चालक को पुलिस टीम ने अपने साथ थाने ले गई। जिससे पूछताछ की जा रही है। ये हादसा बठिंडा के बादल रोड पर हुआ है।
घटना बारे जानकारी देते हुए राहगीरों ने बताया कि बच्चे की उम्र 10 से 12 साल के बीच थी जो अपने माता-पिता के साथ जा रहा था। इसी दौरान एक काफी तेज गति आ रहे ट्रक ने साइकिल चला रहे एक बच्चे का सिर कुचल दिया। जिससे ये हादसा हो गया।