पठानकोटः मुख्यमंत्री पंजाब की ओर से शुरू की गई जीवन ज्योति अभियान के तहत डिप्टी कमिश्नर पठानकोट के निर्देशों पर बाल संरक्षण विभाग ने शहर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और भीख मांग रहे बच्चों को पकड़ा। छापेमारी के दौरान कुछ स्थानों पर बच्चों के अभिभावकों से बातचीत भी की गई। इस दौरान शनिदेव मंदिर के पास भीख मांग रहे एक बच्चे को भी हिरासत में लिया गया है।
जानकारी देते जिला बाल संरक्षण अधिकारी पठानकोट ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत विशेष रूप से उन बच्चों पर छापेमारी की गई जो सड़कों पर और शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों के बाहर भीख मांग रहे थे। इस दौरान भीख मांगती एक लड़की को गिरफ्तार किया और कुछ मामलों में छापेमारी में पकड़े गए बच्चों के अभिभावकों से विशेष बातचीत कर जांच के बाद निर्देश जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि आज की कार्रवाई सरकार के जीवन ज्योति अभियान के तहत की गई है और पठानकोट जिले में ये छापेमारी 31 जुलाई तक जारी रहेगी। इस दौरान पठानकोट जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जाएगी। इस कार्य में संलिप्त पाए गए बच्चों के अभिभावकों के विरुद्ध नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी और बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। यदि पकड़े गए बच्चों के अभिभावक बच्चे से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो ऐसी स्थिति में बच्चों को निर्धारित आश्रय गृहों में भेज दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।