लुधियानाः रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनी एक बच्चे के ट्रेन के नीचे आने का मामला सामने आया था। हादसे में बच्चे को अपनी एक टांग खोनी पड़ गई। अब इस मामले की एक सीसीटीवी वीडियो रेलवे स्टेशन से सामने आई है। सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते हुए वह नीचे आ जाता है। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है। बच्चा अपने माता-पिता के साथ ननिहाल मुजफ्फरनगर जा रहा था।
Station पर चलती Train से उतरते समय नी/चे आया बच्चा#TrainAccident #RailwayStationNews #RunningTrain #ChildFallsFromTrain #HeartStoppingMoment pic.twitter.com/CgE3aMuhwS
— Encounter India (@Encounter_India) October 6, 2025
वीडियो में मां अपने दो बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर भारी बैग लिए चलती दिखाई दे रही है। अचानक जब ट्रेन चल पड़ी तो महिला एक बच्चे को ट्रेन में चढ़ा चुकी थी लेकिन जब दूसरे बच्चे और बैग के साथ ट्रेन में चढ़ने लगी तो ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन की जब रफ्तार बढ़ी तो वह ट्रेन के अंदर मौजूद बच्चे को आवाज लगाने लगी।
चलती ट्रेन में से बच्चे को तभी किसी व्यक्ति ने प्लेटफार्म पर उतारने की कोशिश की। बच्चे का पैर घूम गया और वह ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने भाग कर किसी तरह बच्चे को ट्रेन के नीचे से निकाला। खून से लथपथ हालत में उसका पिता संदीप सीएमसी अस्पताल लेकर गया जहां उसका उपचार हुआ। गंभीर हालात को देखते बच्चे के परिजन उसे दिल्ली और फिर मेरठ स्थित एक अस्पताल में ले गया जहां उसका आपरेशन हुआ और उसकी टांग काटनी पड़ी।