अमृतसरः जिले में सड़क पर भीख मांगने वाले छोटे-छोटे बच्चों की गिरफ्तारी और सामाजिक रोकथाम के लिए ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। श्री दरबार साहिब में आज बाल विकास विभाग की टीम पहुंची। जहां टीम ने श्री दरबार साहिब की सरावां, लंगर घर, गुरुद्वारा मंजि साहिब, दीवान हॉल और गलियारों में से भिखारियों का काबू किया। दरअसल, भिख मांगने वाले छोटे-छोटे बच्चों का टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद काबू किए गए बच्चों को बसों में बैठाकर डीसी दफ्तर ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि इन भिखारियों के पहचान पत्र बनाए जाने पर जांच की जाएगी। जिसके बाद संदेह होने पर बच्चों का डीएनए कराया जाएगा। वहीं भिखारियों को एक बार चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा, लेकिन यदि दोबारा भीख मांगते पकड़े गए तो पहले एफआईआर दर्ज की जाएगी। श्री गुरु सिंह सभा कमेटी की ओर से डीसी कार्यालय में अपील की गई है कि ऐसी तरह की जांच और कार्रवाई समय-समय पर की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे भिखारी संगत को परेशान करते हैं।