लुधियानाः जिले में आज सुबह-सुबह जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल की जीएसटी की टीम ने केके एलॉयस कारोबारी के कालेज रोड़ पर स्थित दबिश दी है। कहा जा रहा हैकि विभाग को कारोबारी के दस्तावेंजो को लेकर संदेह हुआ था। जिसके बाद विभाग की टीम ने दबिश देकर दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए ह। विभाग को शक है कि दस्तावेजों के आधार पर काफी कम मात्रा में टैक्स जमा करवाया गया है।
सूत्रों के अनुसार जीएसटी टीम में कमिश्नर स्तर के अधिकारी मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही एक टीम कालेज रोड़ पर स्थित कारोबारी के घर पहुंची तो फैक्ट्री मालिक अपने बेटे के साथ इधर-उधर हो गए, जब कि फैक्ट्री मालिक की पत्नी घर पर ही मौजूद थी। जो कि एक कंपनी की डायरेक्टर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विभाग को जांच के दौरान कारोबारी की तरफ से फर्नेस चलाई जा रही है। इस मामले को लेकर अभी कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।