अमृतसरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। जिसके चलते बीती शाम विदेश मंत्रालय (MEA) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया और अटारी चेक पोस्ट बंद किया गया है। SAARC छूट वीज़ा के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, वहीं भारत में पहले से मौजूद ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ना होगा।
केंद्र सरकार ने कहा कि जो भी पाकिस्तान से नागरिक वीजा लेकर भारत आए थे, उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं और वे तुरंत पाकिस्तान वापस चले जाएं। वहीं महाराष्ट्र से कुछ पर्यटक अमृतसर घूमने आए थे। इसके बाद वे वाघा बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि बीएसएफ ने बॉर्डर को सील कर दिया है। उन्हें इस बात से बहुत निराशा हुई। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र से घूमने आए थे और आज वाघा बॉर्डर देखने आए थे, लेकिन हमें पता चला कि बीएसएफ ने बॉर्डर सील कर दिया है।
उन्होंने कहा कि जो घटना पहलगाम में हुई है, वह अत्यंत निंदनीय है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही मोदी सरकार से अपील करते हैं कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए ताकि भारत की ओर बुरी नजर न देखी जा सके। उन्होंने कहा कि वे लोग जो श्रीनगर में मारे गए हैं, उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ सभी समझौतों को रद्द कर देना चाहिए।