मोहालीः केंद्र सरकार ने इस साल नवंबर में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर प्रस्तावित ननकाना साहिब (पाकिस्तान) तीर्थ यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को पत्र लिखकर साफ कहा है कि मौजूदा हालात में यह यात्रा संभव नहीं है। गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ऐसे में गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान सुरक्षा खतरा बढ़ सकता है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि तीर्थयात्रियों को पड़ोसी देश भेजना इस समय उचित नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर आज सीएम मान ने केंद्र द्वारा पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे पर रोक लगाने के मामले में जमकर निशाने साधे। सीएम मान ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा क्रिकेट मैच तो करवा लिया गया, लेकिन सिख जत्थों को पाकिस्तान जाने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्म जो दिलजीत दोसांझ ने बनाई थी, उसे भी पहलगाम की बात कहकर रिलीज़ नहीं होने दिया गया।
कल कराए गए क्रिकेट मैच के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी कह रहे हैं कि हमने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यह कैसी बात है कि मैच खेल लिया और हाथ नहीं मिलाया; यह तो बहुत अजीब बात है। खेल तो खेला ही गया पर हाथ क्यों नहीं मिलाया। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर कह रहे हैं कि मैच कराना हमारी मजबूरी थी। मान ने कहा यह कैसी मजबूरी है? समझ नहीं आई मजबूरी।
मान ने कहा मैच तो खेल सकते थे पर ननकाना साहिब जाने की सिखों को अनुमति नहीं दी। मान ने कहा कि अफगानिस्तान में आपदा आई तो मदद के लिए बीजेपी वाले दौड़े गए पर पंजाब की किसी मदद की कोई परवाह नहीं की गई। मान ने कहा कि हमारे साथ ही दुश्मनी क्यों की जा रही है। मान ने कहा कि जाखड़ और रवनीत बिट्टू केन्द्रिय सरकार से पूछें कि आपकी सरकार ने ननकाना साहिब जाने वाले जत्थे को क्यों रोका गया।