मोहाली: स्कॉर्पियो गाड़ी लेने की खुशी में गुरुद्वारा साहिब माथा टेक कर वापस आ रहे परिवार पर निहंगों द्वारा हमला किया गया था। इस कातिलाना हमले मे पिता की मौत हो गयी थी, तो वही बेटे और भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए।
Punjab: परिवार पर निहंगों द्वारा किए गए हम ले की CCTV फुटेज आई सामनेhttps://t.co/ITO3wCy7Jo#DevBhauMissionClean #weekendkavaar #SOMI pic.twitter.com/87nDBjYXZK
— Encounter India (@Encounter_India) September 6, 2025
जानकरी के अनुसार हरियाणा नंबर फोर्टूर्नर पर आए तीन निहंग ने घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को घेर कर तलवारों से कार के शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद हमलावरों ने परमजीत सिंह पर धावा बोल दिया। परमजीत सिंह का बेटा परबिंदर सिंह (उम्र 37 साल) और तरनदीप सिंह और गुरदेव सिंह उसे बचाने आए थे।
निहंग बाणे मे आए हमलावरों ने इलाके मे जमकर गुंडागर्दी की और बचाने वालों को हथियारों से डराया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां परमजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर दो निहंगों को हिरासत में ले लिया है।
इस घटना की cctv भी सामने आई है। जिसमे देखा जा सकता है कि हमलावर बिना खौफ के तेजधार हथियारों से परिवार पर हमला कर रहे है। इस घटना से इलाके मे दहशत फैल गई है।