चाकू से हमला कर शव के पास रोने लग गया प्रेमी, ये वजह आई सामने
लुधियानाः थाना दुगरी के अधीन आते हिम्मत सिंह नगर में प्रेमी ने रिलीफ स्पा सेंटर में घुसकर प्रेमिका का कत्ल कर दिया। मृतिका की पहचान अकविंदर कौर के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को काबू कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई। हालांकि वीडियो में जिस जगह महिला को मारा गया है, उस जगह कैमरा पूरी रिकार्डिंग नहीं करता। लेकिन हत्यारोपी के साथ हाथापाई जरूर नजर आ रही है।
Punjab News: Relief Spa Center में प्रेमिका का कत्ल करने की CCTV फुटेज आई सामने
news: https://t.co/cXx3TRWvSw #AkshayKumar #PunjabNews #ReliefSpaMurder #CCTVFootage #CrimeNews #PunjabPolice #BreakingNews pic.twitter.com/wlVQtnt4f2
— Encounter India (@Encounter_India) April 4, 2025
वहीं कुछ लोग महिला को छुड़वाने की कोशिश भी करते है लेकिन हाथापाई दौरान एक युवक के हाथ में भी चोट आ गई।अकविंदर कौर की हत्या करने के बाद आरोपी सिमरनजीत सिंह उसके शव के पास बैठकर रोने लगा और चाकू को टिकटिकी लगाकर देखता रहा। आरोपी को थाना दुगरी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला से शादी करने का दबाव बनाता था। वह उससे कहता था कि वह स्पा सेंटर से नौकरी छोड़ दे, ताकि वह उसे अपने परिजनों से मिलवा सकें।
मगर अकविंदर ने नौकरी छोड़ने से इनकार कर दिया था। क्योंकि वो अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण यहीं से कर रही थी। इसी को लेकर उनका विवाद चल रहा था। आरोपी सिमरनजीत सिंह के साथ अकविंदर कौर की करीब 1 साल से दोस्ती थी। अकविंदर थाना डेहलों के गांव बुल की रहने वाली है। कुछ साल पहले उसकी शादी कोहाड़ा में हुई थी और उसके दो बच्चे एक बेटा और दूसरी बेटी है। करीब डेढ़ साल से उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से वो अपने पति से अलग बच्चों के साथ रह रही थी। इस दौरान उसकी दोस्ती आरोपी सिमरनजीत के साथ हुई थी। इस वारदात से करीब 10 दिन पहले भी आरोपी ने उससे मारपीट की थी। जिसका समझौता थाना डेहलों में हुआ था।
हत्यारे सिमरनजीत सिंह उस समय अकविंदर से मिलने आया जब वह स्पा सेंटर में काम कर रही थी। इस दौरान आरोपी आकर उसके साथ बहस करने लगा। अकविंदर ने उसे बाहर जाने को कहा, तभी आरोपी सिमरन ने चाकू निकाला, जिसे वह योजना के तहत पहले से लेकर आया था। उक्त चाकू से अकविंदर की गर्दन काट दी। आरोपी ने उसकी गर्दन पर कई वार किए। लोगों ने बताया कि घटना के समय वहां एक लड़का मौजूद था, जिसने अकविंदर को बचाने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने उसके हाथ पर भी चाकू से वार कर दिया और वो पीछे हट गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर अकविंदर को उठाकर दीप अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयानों पर आरोपित सिमरनजीत पर पर्चा दर्ज कर दिया। जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से ब्लड के सैंपल लिये। फिर उन्होंने आरोपी से मिले चाकू से उसके फिंगर प्रिंट को उठाया। इसके अलावा उन्होंने हत्या के बाद और पहले स्पा सेंटर में आरोपी घूमा था, वहां से फुटप्रिंटस को भी कब्जे में लिया। आरोपी से पुलिस को मोबाइल मिला, उसकी डिटेल्स भी पुलिस खंगाल रही है। इसके अलावा स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इस केस में आज पुलिस प्रेसवार्ता भी कर सकती है।