अमृतसर: जिले में गैंगस्टर रवनीत सिंह उर्फ सोणू मोटा की एक दिन पहले गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें एक्टिवा सवार 2 लोग सरेआम बाजार में रवनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा पर गोलियां चला रहे है। आरोपी जैसे ही फायरिंग करते है बाजार में अफरा-तफरी मच जाती है। सभी लोग अपनी-अपनी दुकानों में घुस जाते है। इस दौरान रवनीत सिंह के पीछे बैठा उसका साथी गोलियां चलाने वाले आरोपियों के पीछे भागता है, लेकिन वह मौके से फरार हो जाते है।
#PunjabNews: Gangster रवनीत सिंह पर गो*लियां चलाने का CCTV आया सामने
news:https://t.co/NUjiuqaIch pic.twitter.com/9lM8ncTiO1
— Encounter India (@Encounter_India) April 30, 2025
वहीं रवनीत सिंह उर्फ सोनू वहीं गिर जाता है और उसकी मौके पर हो जाती है। घटना दरबार साहिब के निकट कथियां वाले बाजार की है। रवनीत सिंह उर्फ सोणू मोटा को 5 गोलियां लगीं। जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर पुलिस की विभिन्न टीमें कथियां वाले बाजार में पहुंचकर इस घटना की जांच कर रही हैं। एडीसीपी विशालजीत सिंह ने कहा कि गोलियां चलाने वालों में से एक की पहचान हो गई है, जिसका नाम अभिजीत सिंह उर्फ अभि पहलवान है। यह सोनू मोटा के ही साथ है और पुरानी रंजिश के चलते गोलीबारी हुई है।